नदी के तेज बहाव में गिरा उत्तराखंड का ये पूल, 5 दिनों का जारी किया रेड अलर्ट

bhawna_ghamasan
Published on:

उत्तर भारत में हुई भारी बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा पहुंचा है । दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर बह रही है तो वही उत्तराखंड के कोटद्वार में मालन नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। यह मालन के उफान में नदी पर बना पूल बह गया है।

उत्तराखंड में अभी भी भारी बारिश हो रही है। इस बीच मालन नदी में पानी के तेज बहाव के कारण पूल का एक हिस्सा पानी में बह गया।उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से मालन नदी उफान पर है ।पानी के तेज बहाव की वजह से कोटद्वार में नदी पर बने पुल का 9 नंबर का पिलर धसने से पूल का एक हिस्सा टूटकर गिर गया जिसकी वजह से भाबर क्षेत्र का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है।

इन जिलों में 5 दिनों का रेड अलर्ट

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 5 दिनों की बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया। बुधवार को मौसम विभाग ने बताया की पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है। इसके अलावा बाकी के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जा रही है।