उत्तराखंड में दुर्घटनाग्रस्त होने पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री कार्यालय से किया संपर्क

bhawna_ghamasan
Published on:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक भटवाड़ी क्षेत्र के गंगनानी में भारी बारिश के दौरान हुए अचानक भूस्खलन के मलबे में 3 वाहन दब गए, जिसमें सवार मध्य प्रदेश के चार तीर्थ यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। मृतकों में पुष्पा बाई 55, महेंद्र 38, आदित्य, अंशुल मंडलोई शामिल है। ये इंदौर में कहां रहते है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

क्षिप्रा के एक युवक सहित इंदौर के कुछ तीर्थयात्रियों के उत्तराखंड में दुर्घटना ग्रस्त होने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को दूरभाष पर जानकारी देते हुए अनुरोध किया है कि हताहतों की जानकारी और उनकी इंदौर वापसी के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

उत्तरकाशी में भूस्खलन से हुई दुर्घटना के संबंध में गृह विभाग (मप्र शासन) उत्तराखण्ड के गृह विभाग और DM उत्तरकाशी से लगातार दुर्घटना में घायलों के इलाज और समस्त को सुरक्षित देहरादून/हरिद्वार पहुँचाने हेतु संपर्क में रहा। एक घायल को AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया जा रहा है।