भाजपा द्वारा वर्षों से मांग किया जा रहा समान नागरिक संहिता कानून उत्तराखंड में आज पेश हाने जा रहा है । यह कानून देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में कई पक्ष का समर्थन कर रहें है , तो वहीं कई राजनीतिक दल और धर्मगुरू नाराज है। बता दें सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई कमिटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। सीएम धामी ने ड्राफ्ट रिपोर्ट मिलने के बाद कैबिनेट से मंजूरी दिला दी है। हालांकि भाजपा की इस फैसले से ने उत्तराखंड में माहौल गरमा दिया है।
#UPDATE | The proceedings of the House have been adjourned till 2 pm today. #UttarakhandCivilCode https://t.co/oFiChBumix
— ANI (@ANI) February 6, 2024
मुलिम महिलाओं के लिए लाभदायक यह कानून कई मौलानाओं के नाक मे दम करने वाला है । मुख्य विपक्षी पार्टी की बात करें तो कांग्रेस इस मामले में काफी सोच- विचार के बाद अपना पक्ष रख रही है। पार्टी को डर बहुसंख्यक वोट बैंक के नाराज होने का है। वहीं, मुस्लिम नेताओं की ओर से खुलकर इस मामले में बयान सामने आ रहे हैं। हांलाकि यूसीसी लागू होने के परिणाम की चेतावनी देने वाले देहरादून के शहर काजी का एक बार फिर बयान सामने आया है। उन्होंने इसे धर्म विशेष यानी मुस्लिमों के खिलाफ बताने की कोशिश की है।
कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहाए कैबिनेट बैठक के दौरान समान नागरिक संहिता रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है। हम इसे कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, उत्तराखंड छोटा राज्य है लेकिन बड़ा काम करने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड पूरे भारत में एक नजीर पेश करेगा।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at the State Assembly with a copy of the UCC report, which will be tabled in the State Assembly today.
CM Dhami says, "Today the wait is ending and we are presenting it before the State Assembly today…" pic.twitter.com/XCI3DK6mN6
— ANI (@ANI) February 6, 2024
विधानसभा की अधिसूचना में आज यानी सोमवार को यूसीसी बिल का जिक्र नहीं है। स्पीकर रितु खंडूरी की अध्यक्षता में विपक्ष के नेताए संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के साथ एक अलग बैठक होगी। यूसीसी बिल कल पेश किया जा सकता है। सत्र के पहले दिन मौजूदा विधायक के निधन पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। दूसरे दिन धामी सरकार विधानसभा में यूसीसी बिल पेश कर सकती है। उत्तराखंड में कुल 70 सीटें हैं। बीजेपी के पास 47 सीटें हैं, इससे बिल के कार्यान्वयन की दिशा में आसानी होगी।