उत्तराखंड के सिल्क्यारा में पिछले 11 दिनों से उस सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बीते मंगलवार के दिन फंसे मजदूरों की फोटो और उनका वीडियो सामने आने के बाद उन मजदूरों को जल्दी बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिल्क्यारा टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए उस जगह की पहचान की गई है जहां पर आज ड्रिलिंग का कार्य शुरू किया जा सकता है।
गौरतलब है कि 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। सुरंग 11 दिनों से फंसे मजदूरों को बीते दिन मंगलवार को पहली बार ठोस पका हुआ भोजन दिया गया। सुरंग में फंसे श्रमिक को निकालने के लिए लगभग 5 एजेंसियां लगातार काम कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बचावकर्मियों ने सोमवार शाम को 6 इंच चौड़ा पाइप बिछाकर मजदूरों तक सामान पहुंचाने में सफलता हासिल कर ली थी और उन मजदूरों को खाने के लिए केले, संतरे और दवाइयां उपलब्ध कराई गई थी। उत्तराखंड की सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने अभी बताया है कि सुरंग को ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग करने के बाद रेस्क्यू सुरंग और लाइफ लाइन सुरंग तैयार करने को मशीनें लगाई जा रही है। जल्द ही यहां पर ड्रिलिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और मजदूरों को वहां से जल्दी बाहर निकाल लिया जाएगा।