उत्तराखंड: CM पद से हटाने को लेकर झलका त्रिवेंद्र सिंह रावत का दर्द, कहीं ये बात

Rishabh
Published on:

देहरादून: उत्तराखंड में हालही में मंडराते सियासी संकट के खत्म होने के बाद से कई नई खबरे सामने आती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही वहां की राजनीतिक परिस्थिति काफी गंभीर चल रही थी, जिसके बाद वहां जे CM पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ ‌सिंह रावत को राज्य का नया CM बनाया गया है, उत्तराखंड में अचनाक से मची सियासी संकट के कारण मुख्यमंत्री पद से हटाए गए त्रिवेंद्र सिंह रावत का दर्द आज देखने को मिला है जब वे अपने विधासभा क्षेत्र डोईवाला में गए।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में पहुंचे तो वहां समर्थकों मुख्यमंत्री का पद से हटा दिया जाए का दुःख नजर आया और समर्थकों के बीच जाकर उन्होंने बात की और बताया कि-“मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि उन्हें हटाया क्यों गया है।”

साथ ही उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने खुद के साथ छल होने की बात का इशारा करते हुए कहा कि- ‘राजनीति में तो ये सब घटनाएं होती रहती हैं लेकिन चार साल मैंने मुख्यमंत्री के नाते और 5 साल पहले विधायक के नाते राष्ट्रीय सचिव के नाते, नमामि गंगे के नाते, झारखंड प्रभारी के नाते, उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी के नाते काम किया लेकिन राजनीति इस काली सुरंग से साफ निकल कर आया हूं।”

बता दें कि आज पूर्व रावत अपने विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह में सम्मितलित होने आये थे जहा उन्होंने अपने CM पद से हटाए जाने की बात पर दुःख जताते हुए हरिद्वार में लगे कुंभ मेले को लेकर भी कहा कि- “मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नए हैं, लिहाजा उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि वह क्या कह रहे हैं।”