उत्तराखंड : लगातर तेज बारिश के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं। साथ ही लगातार बारिश के चलते गंगा पहाड़ से लेकर मैदान तक खतरे के निशान को पार कर गई। हालांकि कुछ इलाकों में शनिवार को बारिश थमने के साथ जलस्तर में कुछ कमी आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बदरी-केदार हाईवे सहित कई संपर्क सड़कें बाधित रहीं। नदी के किनारे बने घाट डूब गए। कई रिहायसी इलाकों को भी खतरा बना हुआ है।
जानकरी के मुताबिक कुमाऊं में काली नदी खतरे के निशान के पास बह रही है तो वहीं दूसरी ओर टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड समेत तमाम सड़कें बंद हैं। मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से मुश्किलें खड़ी हो गईं।
देवप्रयाग और श्रीनगर में अलकनंदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा के ऊफान पर होने से सभी घाट पानी में डूब गए। केदारनाथ धाम में सरस्वती और मंदाकिनी नदी भी ऊफान पर रही। ऋषिकेश में गंगा में पानी बढ़ने से त्रिवेणीघाट में आरती स्थल पानी में डूब चुका है।