उत्तराखंड के नए सीएम का हाल ही में एलान हो गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम बनने वाले है। इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। पुष्कर सिंह धामी आज शाम 6 बजे शपथ लेंगे। बता दे, युवा पुष्कर धामी, डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई एक उत्तराखंड का नया सीएम हो सकता है। गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दिया था।