हरिद्वार में नड्डा ने उतारी गंगा आरती, ‘जय श्री राम’ से गूंजी धार्मिक नगरी, संतों से की मुलाक़ात

Akanksha
Published on:

हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने 4 माह के देशव्यापी दौरे की शुरुआत शुक्रवार को धार्मिक नगरी हरिद्वार से की है. हरिद्वार पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया है. हरिद्वार में नड्डा का माँ गंगा की आरती उतारने के साथ ही संतों से भी मुलाकात की है. नड्डा के शाम 4 बजे हरिद्वार पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका शानदार स्वागत किया. साथ ही समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का स्वागत भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों की ओर से भल्ला कॉलेज स्टेडियम में किया गया. समर्थकों ने फूल बरसाने के साथ ही नड्डा के स्वागत में मंगल गीत भी गाए. नड्डा इसके बाद शांतिकुंज पहुंचे और गायत्री तीर्थ प्रमुख प्रणव पंड्या से उन्होंने मुलाक़ात की. वहीं बाद में वे अखाड़ों में संतों से मिलने के लिए रवाना हो गए.

हरकी पैड़ी पर की गंगा आरती..

निरंजनी अखाड़े द्वारा आयोजित एक समारोह में जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे हरिद्वार से अपने देशव्यापी दौरे का आगाज करना का अवसर मिला है. साधु-संतों और माँ गंगा के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही देश को यशस्वी बनाने में हमेशा तैयार खड़ी रहेगी. इस समारोह के बाद नड्डा हरकी पैड़ी पहुंचे और उन्होंने माँ गंगा की आरती उतारी.

4 दिवसीय हरिद्वार दौरा…

जानकारी मिली है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा 4 दिनों का है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के ने बताया है कि शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे जमंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ ही बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठकें लेंगे.