उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में फ़ूड प्वाइजनिंग से तेन लोगों की मौत हो गई है जबकि 250 लोगों की तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक बारात में दूषित खाना खाने से इन लोगों की ऐसी हालत हुई है। पीड़ितों में से दर्जनभर लोग अभी भी मौत का सामना कर रहे है, जिनका इलाज हल्दवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जारी है। मामले की गंभीरता देखते हुए कमिश्नर, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम समेत सभी प्रशासनिक अफसर और आला पुलिस अधिकारी अस्पताल में पहुंच चुके हैं।