उत्तराखंड: मांडो गांव में बादल फटने से मची तबाही, हादसे में तीन की मौत, कई लापता

Mohit
Published on:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां मांडो गांव में रविवार देर रात को बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, करीब तीन लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. गांव में लोगों और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का काम लगातार जारी है.

जानकारी के अनुसार, मांडो गांव में हुए इस हादसे में लापता होने वालों में एक शख्स और एक बच्चा भी शामिल है. बादल फटने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को मुसीबत से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी.

एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंगा प्रसाद ने बताया, ”मांडो गांव में बादल फटने के बाद चार लोग लापता हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है.” पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से मॉनसून के मौसम में नदियां उफान पर आ जाती हैं. नदियों का जलस्तर कई फीट तक बढ़ जाता है. उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है.