उत्तराखंड: रावत सरकार के कैबिनेट विस्तार में शामिल हुए 11 नए चेहरे, मंत्री पांडेय ने ली संस्कृत में शपथ

Share on:

देहरादून: उत्तराखंड में सियासी उथल-पुथल के अंत के साथ राज्य के नए CM ने अपना पद संभाल लिया है और इसके बाद ही उत्तराखंड सरकार में कई नए बदलाव हुए है। उत्तराखंड के नए CM तीरथ ‌सिंह रावत बन चुके है, जिसके बाद आज शुक्रवार को राज्य में रावत सरकार के कैबिनेट का विस्तार आज पांच बजे हो गया है।

आज शाम हुए रावत सरकार के विस्तार में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। आज कैबिनेट विस्तार में नए मंत्रियो के नाम बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, रेखा आर्या और स्वामी यतीश्वरानन्द शामिल हुए है।

आज के इस कैबिनेट विस्तार में मंत्रिमंडल में पुराने मंत्री अपने पद पर बरकरार है, इसके साथ ही पूर्व रावत सरकार के पावरफुल मंत्री रहे मदन कौशिश को मंत्री पद से हटाकर उन्‍हें प्रदेश की ज‍िम्‍मेदारी सौंपी है। अब बंधीधर को कैबिनेट में जगह मिली है।

बता दें कि आज तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट विस्तार में कई नए चेहरे शामिल हुए है, जिसमे मंत्री अरविंद पांडेय ने अपनी शपथ संस्कृत भाषा में ली है। इससे पहले राज्य के पूर्व रावत सरकार में अरविंद पांडेय कैबिनेट में शिक्षा मंत्री तौर पर काम कर रहे थे। साथ ही आज के कैबिनेट विस्तार में नए चेहरे के रूप में गणेश जोशी शामिल हुए है और इनके साथ डॉ. धन सिंंह रावत, रेखा आर्य, यतीश राज्य मंत्री के तौर पर मंत्री मंडल में शामिल हो चुके है।