Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का करू अभी भी लगातार जारी है। बता दें पिछले 17 दिनों से सुरंग के अंदर अभी भी श्रमिक फंसे हुए हैं। सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हाइटेक अभियान के उपायों का इस्तेमाल किया रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आज भी तमाम मुश्किलें सामने आ रही हैं। अभी दो दिन से लगातार मौसम खराब चल रहा है जिससे उन मजदूरों को सुरंग में से बाहर निकालने में रुकावट आ रही है। इसके साथ ही ऑगर मशीन में भी तकनीकी खरभि के चलते काम रुक गया था। जानकारी के मुताबिक तय समय में रैट माइनर्स के जरिए मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही वर्टिकल ड्रिलिंग का भी काम तेजी से किया जा रहा है।
अब तक 52m ड्रिलिंग हुई पूरी – पुष्कर सिंह धामी
मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 1 मीटर पाइप उनके सामने आया है। अभी 2 पाइप और जाएंगे तो 54 मीटर हो जाएगा। सुरंग में अभी कंक्रीट मिल रहा है उसे काटने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें अभी 52 मीटर तक की ड्रिलिंग पूरी हो गई है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकालने के कार्य में कामयाबी मिलेगी और हम मजदूरों को निकालने में सफलता मिलेगी।
मौके पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
सिल्क्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए खुद CM पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अगर मौसम ने आज साथ दिया तो अच्छी खबर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में बारिश की संभावना जताई है। अगर बारिश होती है तो रेस्क्यू ऑपरेशन को जारी रखने में मुश्किल आ सकती है। इस समय वर्टिकल ड्रिलिंग और समतल ड्रिलिंग दोनों का कार्य जारी है।