उत्तरप्रदेश: पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Share on:

गोरखपुर: कृषि कानूनों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में यूपी के गोरखपुर से एक और विरोध की खबर सामने आयी है. जहा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करते नजर आ रहे है. शनिवार के दिन गोरखपुर के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देश में बढ़ते पट्रोल-डीज़ल के दामों के विरोध में प्रदर्शन किया है.कार्यकर्ताओ ने बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर प्रदर्शन में ठेले पर स्कूटी लादकर विरोध जताया है. साथ उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में एक पोस्टर भी जारी किया है जिस पर लिखा हुआ है ‘मोर सईयां तो खूब ही कमात है अडानी खाये जात है’

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि “जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है”साथ ही उन्होंने बीजेपी को युवा विरोधी सरकार बताया है. युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष ने पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम को लेकर कहां है कि “कांग्रेस सरकार में 60 रुपए पेट्रोल के दाम थे तो यह बीजेपी छाती पीट कर रोती थी, लेकिन आज 84 रुपये लीटर पेट्रोल बिक रहा है तो सरकार अपनी नाकामी छिपाने में लगी हुई है यह सरकार सिर्फ आम जनमानस का शोषण कर रही है। साथ उन्होंने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा है कि “ये सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक गई है, इस सरकार के कारण आज किसान नौजवान सब परेशान हैं.

देश में कृषि कानूनों को लेकर किसानो और सरकार के बीच विवाद जारी है जिस पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि “आज जो किसान पूरे भारत का पेट भरता है आज वह रोड पर खड़ा है” इस साल की कड़ाके की ठण्ड में लोग अपने घर पर रहते हैं लेकिन हमारे किसान भाई ठंड के समय अपने देश को बचाने के लिए अपने देशवासियों का पेट भरने के लिए हमारे लिए आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन यह सरकार के कान में अभी भी जूं तक नहीं रेंग रहा है.