उत्तर प्रदेश: कौशाम्बी में खड़ी कार पर पलटा ट्रक, मौके पर ही 8 की मौत

Ayushi
Published on:
Accident News

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के कड़ाधाम कोतवाली के देवीगंज चौराहे पर एक जोरदार सड़क हादसा हुआ है जिसमें मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। बता दे, मामला यूं है कि कड़ाधाम कोतवाली के देवीगंज चौराहे पर एक कार पर गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। जिस समय ये ट्रक पलटा उस समय कार में 8 लोग मौजूद थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अभी भी दो लोग फंसे हुए है। जिसकी आशंका जताई जा रही है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उसके तुरंत बाद मौके पर ही पुलिस पहुँच गई थी। अभी भी भारी संख्या में पुलिस वहां मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, करें और गैस कटर की सहायता से फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं जिन लोगों की मौत हुई है उन में महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी समारोह में गए थे और वहां से लौट कर आ रहे थे। ऐसे में मौके पर मौजूद डीएम अमित सिंह ने आठ लोगों के मौत की पुष्टि है। जिनमें से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक की इलाज के दौरान हो गई। बता दे, ये हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ है। डीएम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।