लखनऊ: फिर एक बार लोकभवन के सामने हुआ आत्मदाह का प्रयास

Shivani Rathore
Published on:

यूपी के हजरतगंज एरिया में स्थित लोकभवन के सामने सोमवार को 2 बच्चे समित बाराबंकी के एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया,लेकिन इससे पहले वो खुद को आग के हवाले कर पाते पुलिस ने उन्हें बचा लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दिया। आपको बता दे पिछले सप्ताह भी लोकभवन के पास एक महिला ने आत्मदाह किया था उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। बाद में वो युवती की मौत हो गयी।

यह है पूरा मामला

पुलिस अधिकारी सोमेन बर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाला परिवार बाराबंकी के सदर कोतवाली का रहना वाला है। उन्होंने बताया कि परिवार के मुखिया नासीर और उनकी पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चो के साथ विधानभवन के गेट नंबर दो के पास पहुंचे और अपने और अपने परिवार के ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया इसके पहले वो आग जला पाते वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में नसीर ने बताया की अतिक्रमण अभियान के दौरान उसकी दुकान गिरा दी गई। जिसके कारन उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया इसलिए उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

बरबांकी पुलिस को सौंपा जाएगा परिवार

डीसीपी बर्मा ने बताया कि परिवार बाराबंकी का है, इसलिए आगे की कार्यवाई बाराबंकी पुलिस द्वारा की जाएगी। वहां के जिलाधिकारी से बात हो गई है और वहां से पुलिस की एक टीम परिवार को लेने आ रही है परिवार को उनको सौंप दिया जायेगा।