Uttar Pradesh : गोरखपुर में पोस्ट मास्टर भर्ती में फर्जीवाड़ा, अधिकांश उम्‍मीदवारों के दस्‍तावेज पाए गए नकली

Share on:

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर (Gorakhpur) में ब्रांच पोस्ट मास्टर के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए थे। अब इस पोस्ट मास्टर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर सामने आया है । जानकारी के अनुसार इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आए सभी आवेदनों में से अधिकतम आवेदन फर्जी पाए गए हैं। अब इस मामले में प्रशासन फर्जीवाड़े के तारों की जाँच कर रहा है।

Also Read-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बेनामी संपत्ति पर नहीं होगी जेल

की जाएगी क़ानूनी कार्यवाही

जानकारी के अनुसार प्रशासन अब उन अभ्यर्थियों के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही कर सकता है जिनकी डिग्री और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई हैं। उन सभी फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ जिले के थानों पर धारा 419, 420, 467 ,468 ,471 के तहत केस दर्ज होगा। जानकारी के अनुसार इस पद के लिए करीब 500 आवेदन आए थे, जिनमें 95 प्रतिशत आवेदन फर्जी डिग्री-दस्तावेज के साथ किए गए थे।

Also Read-Indore : झांकियां निकालने के लिए पार्षद देंगे अपना वेतन, मेयर भार्गव ने की घोषणा

ऐसे हुआ खुलासा

ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को जब वास्तविक दस्तावेजों और डिग्री के साथ तलब किया गया तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।