UP में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, नहाने गड्ढे में उतरे थे

bhawna_ghamasan
Published on:

उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां गहनी गांव में ईंट भट्ठे के गड्ढे में पांच बच्चे डूब गए। बच्चे बकरी चराने के दौरान गड्ढे में नहाने उतरे थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण जल्दबाजी में बच्चों को निकाल कर अस्पताल ले गए। जहां जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

इस गहरे गड्ढे में बारिश से जल भर की स्थिति थी। इस दौरान जगह पर गद्दार पट्टी टीका सिंह गांव निवासी कबीर की बेटी अलीना, शकील का बेटा अखिल, नियाज अली की बेटी गुलशन ,मोहन सिंह की बेटी चंचल, इसरार की बेटी सना,पप्पू का बेटा आदिल और भागीरथ का बेटा राम सिंह सभी बकरी चराने के लिए बुधवार दोपहर को गए थे।

बकरी चराने के दौरान सभी बच्चे खेलते हुए गहरे पानी में पहुंच गए। जहां उन्होंने डुबकी लगाने की कोशिश की। पांचों बच्चों को डूबता हुआ देखकर आदिल और राम सिंह शोर मचाते हुए भट्टे पर पहुंचे। भट्टे पर मौजूद चौकीदार भगवान दास, नरेश और अत्तरपाल मौके पर पहुंचे। बच्चों को भट्ठे से निकाला गया और तुरंत निजी वाहन के माध्यम से उन्हें शाहाबाद पीएसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने पांचो बच्चों को मृत घोषित बताया। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र भर में गम का माहौल छाया हुआ है। सूचना के बाद एसडीएम सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए बाद में एडीएम हेमसिंह भी वहां पहुंचे।