यूपी में भी किसानों का तांडव, सड़कों पर जोरदार हंगामा, जाम किया मेरठ-मुजफ्फरनगर हाइवे

Share on:

केंद्र सरकार के बीते दिनों लाए गए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के किसानों के आंदोलनों को अब उत्तर प्रदेश के किसानों का भी समर्थन मिल गया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को ऐलान किया था कि हम किसानों के साथ है और शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में भी किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

उत्तर प्रदेश में आज से किसानों ने सडकों पर उतरना शुरू कर दिया है. केंद्र के ख़िलाफ़ किसने आंदोलन विराट रूप धारण करते जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत में भी किसान सड़कों पर उतर गए हैं और हंगामा करते हुए किसानों ने हाइवे जाम कर दिया है. पूरे हाईवे को किसानों ने घेर लिया है और किसान सड़क पर ही बैठ गए हैं.

दूसरी ओर खबर यह भी आ रही है कि उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा अब दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भी जाम लगाया जा रहा है. राकेश टिकैत ने गुरुवार को ही कहा था कि हम शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून पर प्रदर्शन कर इसे जाम करेंगे. साथ ही उन्होंने केंद्र से मांग करते हुए तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की बात भी कही थी.

उत्तर प्रदेश के किसानों ने हाल ही में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक महापंचायत भी की गई थी. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कल देर शाम इसका ऐलान कर दिया था.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के किसानों ने कल से किसान आंदोलन की शुरुआत की है. हजारों-लाखों की संख्या में सभी किसान दिल्ली कूच के लिए निकले हैं. हालांकि कल से लेकर अभी तक किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया गया है.जगह-जगह पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो रही है. किसानों ने कई जगह हाईवे जाम कर दिए हैं और उनका कहना है कि हर हाल में हम दिल्ली जाकर रहेंगे.जबकि दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा पर तैनात खड़ी है.