सीएम योगी का बड़ा ख़ुलासा, कहा- यूपी में जातीय दंगा भड़काने की कोशिश

Akanksha
Published on:

हाथरस : हाथरस मामले को लेकर अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है. विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए सीएम योगी ने एक बार फिर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. सोमवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में विपक्ष दंगे करने की साजिश रच रहा है. सीएम ने यह भी कहा कि इसमें विदेशी फंडिंग भी शामिल है और इस बात का ख़ुलासा हुआ है.

सीएम आदित्यनाथ ने इस दौरान आगे कहा कि, समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी लोगों को दंगाग्रस्त यूपी चाहिए था, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में वे साजिशें रच रहे हैं. हमारी सरकार में सभी को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी. भाजपा सरकार में अराजकता की छूट किसी को नहीं मिलेगी. जो इसके विरुद्ध होगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही सीएम ने कहा कि, हम विकास को हर घर तक पहुचाएंगे.

हाथरस केस की बात की जाए तो इस केस की जांच फिलहाल CBI के हाथों में सौंप दी गई है. बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस की एक 19 वर्षीय बिटिया के साथ कुछ दरिंदों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. वहीं इसके बाद युवती ने इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में 29 सितंबर को दम तो तोड़ दिया था. इसके बाद देशभर में इसे लेकर लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिला था.