रघुनंदन को योगी का प्रणाम, बदलकर ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम’ रखा अयोध्या के एयरपोर्ट का नाम

Share on:

अयोध्या : योगी सरकार ने मंगलवार को एक और बड़ा फ़ैसला लेते हुए अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भगवान श्री राम के नाम पर रखने का ऐलान लिया है. बता दें कि फिलहाल तेजी के साथ अयोध्या में बनने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. पहले इसका नाम अयोध्या एयरपोर्ट रखने का फ़ैसला लिया गया था, हालांकि अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस हवाई अड्डे का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट रखने का अहम निर्णय लिया है.

अयोध्या एयरपोर्ट अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा के नाम से दुनियाभर में पहचान रखेगा. यूपी कैबिनेट की बैठक में आज इस संबंध में मंजूरी मिलने के बाद संकल्प पारित कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस प्रस्ताव को योगी सरकार विधानसभा से अनुमोदित कराएगी. इसके बाद यह प्रस्ताव मोदी सरकार को भेजा जाएगा. हाल ही में एयरपोर्ट के बजट के संबंध में जानकारी आई थी कि इस निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए अब तक 525 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं और इसमें से 300 करोड़ रु एयरपोर्ट के कार्य में खर्च कर दिए गए हैं. बता दें कि अगस्त 2019 में सीएम योगी ने कहा था कि अयोध्या के हवाई अड्डे को कुल 600 करोड़ रु की लगत से तैयार किया जाएगा.

दूसरी ओर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि यूपी कैबिनेट की बैठक में लव ज़िहाद के ख़िलाफ़ कानून बनाए जाने के संबंध में भी अहम फ़ैसला मंगलवार को लिया गया है. कैबिनेट की ओर से आज लव जिहाद पर धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इसमें दोषियों को अधिकतम 10 साल की सजा तक का प्रावधान है.