उत्तरप्रदेश उपचुनाव: इन स्थितियों में मिलेगी घर से ही वोट डालने की सुविधा, पढ़े पूरी खबर

Akanksha
Published on:

फिरोजाबाद। कोरोना काल के चलते विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देष पर जिला प्रषासन ने टूण्डला सीट पर हो रहे उपचुनाव में वृद्वजन, दिव्यांग और कोरोना से पीड़ितों को घर पर रहकर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। इसी कड़ी में सोमवार को 5 टीमों को रवाना किया है।

उत्तरप्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। जिसके चलते जिले की टूण्डला विधानसभा सीट भी शामिल है। बता दे कि, यह सीट सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के पूर्व कैबीनेट मंत्री प्रो0 एस पी सिंह बघेल के आगरा सुरक्षित सीट से सांसद बनने के बाद रिक्त हुई है। वही, वैश्विक महामारी के चलते निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिये गाइड लाइन जारी की गई है। साथ ही, निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देष पर जिला प्रषासन ने टूण्डला विधानसभा में कोरोना वायरस के चलते पोलिंग बूथों की संख्या में इजाफा किया है। इसके साथ ही जिला प्रषासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देष पर एक और पहल की। जिसमे 80 वर्ष या उससे ऊपर के वृद्वजनों, दिव्यांगों और कोबिड़ के मरीजों को घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

साथ ही, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने बताया कि, इस बार निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल आरम्भ करते हुये 80 वर्ष या इससे अधिक के वृद्वजन, दिव्यांगजन एवं जो कोबिड़ के मरीज है। ऐसे लोगों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर बैठे ही मतदान कराने की सुविधा प्रदान की है। ऐसे सभी लोगों को वीएलओ के माध्यम से घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सूचना भिजवाई गई थी। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने पोस्टल वैलेट से मतदान की इच्छा जाहिर की थी। क्योंकि वह 3 नबम्बर को मतदान करने के लिये पोलिंग बूथ पर आने में असमथ्र्य है। उनके लिये आज पांच टीमें रवाना की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रत्येक टीम के साथ वीडिय़ोग्राफर, दो पोल अधिकारी व सुरक्षा की दृष्टि से दो पुलिसकर्मी भेजे गये है। 197 ऐसे वोटर है जिन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सहमति जाहिर की है। उन लोगों के लिये टीमें भेजी गई है। किसी तरह वह आज घर पर नही मिलते है तो उनके कल वोट डलवाये जायेंगे।