कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, अब पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिया इस्तीफा

Share on:

उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव के पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा रहा है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की बड़े एवं दिग्गज नेता माने जाने वाली नेता अन्नू टंडन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अन्नू टंडन उन्नाव से सांसद रहीं है। ऐसा बतया जा रहा है कि वो अब समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकती है। लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कुछ तय नहीं किया है। मैं सोच समझकर फैसला लूंगी।

अन्नू टंडन ने कांग्रेस हाईकमान को अपने इस्तीफा का पत्र भेजा है। इस्तीफा देना का आरोप उन्होंने प्रदेश के नेतृत्व लगाय और कहा कि उनका तालमेल प्रदेश नेतृत्व के साथ नहीं बैठ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की तबाही और संगठन को बिखरता हुए देख उन्हें 2019 चुनाव हरने से ज्यादा तकलीफ हुई। प्रदेश नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में लीन है।

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा की कुछ लोगो द्वारा मेरे बारे में झूठा प्रचार किया जा रहा है। जिस से मुझे बहुत कष्ट का अनुभव हो रहा है, लेकिन जब नेतृत्व द्वारा उसे रोकोने के लिए कोई कदम नहीं उठाये जाते तो तकलीफ ज्यादा होती है। मेरी प्रियंका गांधी वाड्रा से बात हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

अन्नू टंडन ने कहा कि कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूं, वह कार्यकर्ताओं की देन है। आपको बता दे कि अन्नू टंडन 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उन्नाव से सांसद बनी थीं। बताया जा रहा है कि बांगरमऊ उपचुनाव को लेकर मतभेद के बाद अन्नू टंडन ने पार्टी छोड़ दिया है।