भोपाल : संग्रहालय भोपाल में भील एवं गोंड समुदाय के चित्रकारों पर एकाग्र ‘चित्र शिविर’ का शुभारंभ करेंगी। ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘गमक’ श्रंखला के अंतर्गत 7 से 11 जुलाई तक दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक आगुंतकों के लिए प्रदर्शित किया जायेगा।
संस्कृति विभाग के जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा ‘परंपरा में प्रकृति की महिमा’ पर केंद्रित चित्रकला का आयोजन किया जा रहा है। ‘चित्र शिविर’ में कला-रसिकों को 70 से अधिक आमंत्रित कलाकारों के निजी संग्रह के चित्र खरीदने करने का भी सुखद अवसर मिलेगा।