Vicky Kaushal की इस एड पर भड़के यूज़र्स, कहा – Salman Khan की गर्लफ्रेंड….

shrutimehta
Published on:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी करने के बाद हर जगह सिर्फ इन्ही की चर्चा हो रही थी। शादी से पहले उन्होंने ऊरी फिल्म से ही सबको अपना दीवाना बना दिया था। विक्की कौशल अब एक नई एड करने जा रहें है। यह एड एक कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) कंपनी की एड है। BollyoodLife.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सलमान खान (Salman Khan) इसका एड किया करते थे। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एड का वीडियो पोस्ट किया है। इनके इस पोस्ट पर कमैंट्स की बारिश हो रही है। कुछ लोग विक्की कौशल की तारीफ कर रहे है तो कुछ उनके मजे ले रहे है। एक यूज़र ने तो ऐसा कमेंट किया जिसको देख कर सभी हैरान हो गए, कमेंट किया- ‘सलमान की गर्लफ्रेंड को हड़पने के बाद अब उनका एड भी हड़प लिया आपने। क्या बात है।’

Also Read – Vicky-Katrina से लेकर Deepika-Ranveer तक ये बॉलीवुड एक्टर्स किराए के घर में कर रहे हैं गुजारा, चुकाते है लाखों रुपए

दिसंबर, 2021 में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई थी। यह दोनों साल 2018 से रिलेशनशिप में थे। एक समय था जब सभी कैटरीना कैफ को सलमान खान की गर्लफ्रेंड मानते थे। इस वजह से अब जब विक्की कौशल थम्स अप की एड कर रहें है तो लोग उनके मजे ले रहें है।

फिर साथ आएंगे सलमान और कैटरीना

एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ में दिखेंगे। फिल्म टाइगर 3 में दोनों एक साथ काम करेंगे। इस फिल्म की आधी शूटिंग लगभग हो गई है और अगले साल अप्रैल 2023 में रिलीज होगी। कैटरीना मैरी क्रिसमस फिल्म में नज़र आएंगी और एक सुपरहीरो फिल्म में सुपरवूमेन का रोल प्ले करेंगी। विक्की कौशल विक्की सैम बहादुर और गोविंदा मेरा नाम फिल्मों में काम करेंगे।

Also Read – Katrina Kaif को धोखा दे रहे Vicky Kaushal? सामने आई Unseen तस्वीर