ट्रक व ट्राले में लिफ्ट लेकर हथियारों की करते थे तस्करी, कुल 10 देशी पिस्टल समेत 6 कारतुस जप्त

Share on:

इंदौर(Indore News) : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एव पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर)  मनीष कपूरिया द्वारा अवैध हथियारो के कारोबार खरीद फरोख्त में लिप्त बदमाशों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर  आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3  शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर इन्दौर  मोती उर् रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर  आर.डी कानवा एवं उनकी टीम को निर्देशित किया गया था ।

पुलिस थाना तेजाजी नगर पुलिस टीम को दिनांक 04.10.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार देशी पिस्टल व कारतूस वगैरह लेकर जाने के लिये कैलोद करताल फाटे बायपास रोड इंदौर पर लिफ्ट के लिये वाहनों की तलाश कर रहे है । उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ,मुखबिर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर 03 बदमाश चमन शर्मा पिता रामकिशन शर्मा जाति हरियाण गौड उम्र 24 साल निवासी ग्राम नगला हेमा थाना मुरसान जिला हाथरस उ.प्र हाल मुकाम एच/2 गली नं. 6 मिलमपुर थाना उषमानपुर दिल्ली, धर्मेन्द्र ठाकुर पिता प्रेमपालसिंह ठाकूर जाति पुंडीर उम्र 26 साल निवासी 60ए/4ए श्याम गली नं. 4 मौजपुर दिल्ली हाल मुकाम –सुदामानगर गंज सीहोर, उत्तम भारती पिता हरिप्रसाद भारती उम्र 18 साल निवासी ग्राम चांदबड थाना मंडी जिला सिहोर को पकडा गया।

बदमाशों को चेक करते उनके बैग से 04 देशी पिस्टल व तीनों की पेंट के नीचे ठुंसी हुई 01-01 पिस्टल व 01-01 जिन्दा कारतूस बरामद किया । आरोपीगणों से मौके पर पुछताछ करते उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग ग्राम सिगनुर (गौगांवा जिला खरगोन) के सिकलीगर नानक छाबडा, अजय छाबडा, महिपाल उर्फ गंजा, बादामसिंह से देशी पिस्टल 8000 रुपये प्रति नग से खरीद कर, उस देशी पिस्टल को सीहोर व दिल्ली में 20,000 रुपये प्रति पिस्टल के भाव से बेच देते है। हम लोग कई बार इन लोगों से पिस्टल व कारतूस लेकर बेच चुके है । पश्चात मौके से तत्काल रवाना होकर आरोपियों द्वारा बताये गये।

स्थान ग्राम सिगनुर पर दबिस दी जाकर बदमाशों अजय पिता गुरूदेवसिंह छाबडा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगौन ,महिपाल उर्फ गंजा पिता सोहनसिंह चांवला उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगौन,बादामसिंह उर्फ बोमलसिंह पिता सोहनसिंह चांवला उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगौन को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके कब्जे से 01-01 देशी पिस्टल तथा अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद किये गये तथा दौराने दबिस बदमाश आरोपी नानक पिता गुलदेव उर्फ गौना छाबडा जाति सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर थाना गोगांवा जिला खरगौन वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही हैं। उपरोक्त घटना पर आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र.595/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया ।\

इस तरह करते तस्करी –

आरोपी चमन और धर्मेन्द काफी समय से हथियार की तस्करी कर रहे है , इसके लिये इन्होने उत्तम भारती को रखा है एवं एक बार हथियार ले जाने के एवज में 1,000 रुपये देते है ,पुलिस से बचने के लिये ये लोग उत्तम को ट्रक , ट्राले व अन्य भारी वाहनों में लिफ्ट देकर बैठाते है अगर पुलिस चैकिंग भी करे तो वह हथियार का बैग अपना होने से इंकार कर देते व बच निकले । इसी तरफ से ये लोग हथियार सिहोर व दिल्ली ले जाकर बेच देते । आरोपी अजय ने बताया कि वे लोग पहले बैंक खाते में एडवांस पैसा हथियार के लिये लेते है , बाद में वे अपनी बताये समय व स्थान पर हथियार लेने के लिये बुलाते है , हथियार की डिलेवरी देने के पहले काफी समय तक इधर उधर घुमाते रहते है , जब उन्हे लगता है कि उनके साथ पुलिस नही है ,तब वह आकर हथियार देते है । इनके खरगोन के कस्बा बरनाला में एसबीआई बैंक , कस्बा गढी में बैंक आफ इंडिया , टेमा में बैंक आफ महाराष्ट्र के खाते की जानकारी मिली है , जिसमें हथियार की एवज में पैसा जमा करवाते है ।

आरोपियों से जप्त मश्रुका –

इस प्रकार अपराध में समस्त गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से कुल 10 देशी पिस्टल तथा 06 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये । आरोपीगणों से फरार आरोपी नानक छाबडा तथा अवैध हथियार के खरीदने बैचने के संबंध में पूछताछ जारी हैं ,जिनको पुलिस रिमाण्ड पर लिये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना तेजाजीनगर निरीक्षक  आर.डी कानवा , सउनि दिनेश कुमार,प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया ,आर.3167 विजेन्द्र सिंह, प्र.आर.1525 प्रदीप पटेल ,आर.3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , ,आर.1864 सौरभ शर्मा , आर, 3527 नारायण , आर.3674 गजेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।