‘नो कार डे’ पर लोक परिवहन, ई बाईक एवं सायकल का करे उपयोग- महापौर पुष्यमित्र भार्गव

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन के साथ ही वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है, इसके लिये आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदुषण को रोकने में सहयोग करे, इसी क्रम में कल दिनांक 22 सितम्बर को शहर में नो कार डे के उददेश्य से शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहर की सहयोगी संस्थानो के माध्यम से दिनांक 22 सितम्बर को चार पहियां वाहन के स्थान पर लोक परिवहन बस, सायकल, बाईक का नागरिको द्वारा अधिक से अधिक उपयोग कर इसे सफल बनाने की अपील की है।

इसी क्रम में महापौर भार्गव द्वारा दिनांक 22 सितम्बर को नो कार डे के क्रम में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, प्रातः 10 बजे निज निवास सुदामा नगर से सीटी बस के माध्यम से निगम मुख्यालय पर आएगे। महापौर भार्गव के आव्हान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुल सचिव महोदय द्वारा समस्त अधिकारी, शिक्षको, कर्मचारियो को दिनांक 22 सितम्बर को नो कार डे अभियान के तहत 4 पहिया वाहन के स्थान पर अन्य वैकल्पिक साधानो यथा साईकिल, ई बाईक व लोक परिवहन का उपयोग कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

महापौर भार्गव द्वारा शहर के पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से नो कार डे पर नागरिको की अधिक से अधिक सहभागिता के उददेश्य से शहर के नागरिको व सहयोगी संस्थानो से अपील की है कि वह इस अभियान में जुडकर शहर के एयर क्वालिटी इण्डेक्स को सुधारने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति अपनी सजगता दिखाकर, नो कार डे पर चार पहियां वाहन के स्थान पर ई बाईक, सायकल, सीटी ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर, नो कार डे अभियान को सफल बनाने की अपील की है।