अमेरिका के वैज्ञानिक और कोरोना विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फॉसी ने कहा है कि “भारत में मिला डेल्टा वायरस अमेरिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा. कोरोना के डेल्टा वैरियंट की जानकारी देते हुए फॉसी ने कहा कि ये मूल कोविड-19 वायरस के मुकाबले अधिक आसानी के फैल सकता है.”
उन्होंने कहा कि “ये वैरियंट वैश्विक रूप से इस बीमारी का बेहद प्रभावी वर्जन है। ये प्रकार बेहद तेजी व आसानी से लोगों को संक्रमित कर सकता है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट भारत में अप्रैल और मई के बीच मिला था और इससे हजारों लोगों की जान गई थी. इसकी वजह से ही भारत में कोरोना की दूसरी लहर आई थी जिसमें हजारों लोग मारे गए. इसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी हो गई, श्मशान घाटों में जगह कम पड़ गई और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई.