अमेरिका चुनाव: बाइडेन जीत के करीब लेकिन ट्रम्प बदल सकते है सारा खेल

Shivani Rathore
Published on:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बहुत यही कड़ाकेदार मुकाबला चल रहा है। यहाँ पर दोनों ही उम्मीदवार एक दूसरे को कांटे की तक्कर दे रहे है। अभी तक जो बाइडेन जो की डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार है वो जीत से सिर्फ 6 वोट ही दूर हैं। लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगे है। ऐसा कहा जा सकता है की अंतिम पलों में कुछ भी हो सकता है। जिस राज्य में ट्रम्प आगे चल रहे है वहां पर भी काउंटिंग जारी है। उम्मीद है की अंत में ट्रम्प को बहुमत भी मिल सकता है।

यह है ताजा स्थिति

अभी तक इस चुनाव में जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे है। जहाँ अभी बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिल गए है वहीँ दूसरी तरफ ट्रंप उनसे 50 वोटो से पीछे चल रहे है। किसी भी उमीदवार को जीतने के लिए 270 वोटों की जरूरत है यानी जो बाइडेन को सिर्फ 6 वोट चाहिए और डोनाल्ड ट्रंप को 56 वोट।

इस राज्यों में जारी यही काउंटिंग

फिलहाल जिन राज्यों में काउंटिंग जारी है वहां लगभग अधिकतर जगह डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं ऐसे में ट्रम्प को बड़ी उलटफेर होने की उम्मीद है।

• पेंसिलवेनिया – 20 वोट – डोनाल्ड ट्रंप आगे
• नॉर्थ कैरोलिना – 15 वोट – डोनाल्ड ट्रंप आगे
• जॉर्जिया – 16 वोट – डोनाल्ड ट्रंप आगे
• अलास्का – 3 वोट – डोनाल्ड ट्रंप आगे
• नेवादा – 6 वोट – जो बाइडेन आगे