US Election: क्या सत्ता में आएंगे ट्रंप? प्रयागराज में जीत के लिए हो रहा हवन

Ayushi
Published on:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। वहीं अब वोट की गिनती जारी है। जिसके रुझान आना शुरू हो गए हैं। वहीं इसी बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि ट्रंप को एक बार फिर से व्हाइट हाउस तक पहुंचाने के लिए भारत में प्रार्थनाओं और दुआओं का दौरा जारी है। जी हां, भारत में ट्रंप की जीत को लेकर पूजा अर्चना की जा रही हैं। ख़बरें है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज में कुछ लोगों ने हवन अनुष्ठान का आोयजन किया है।

बता दे, वहां बड़े हनुमान मंदिर में वैदिक ब्राह्मणों ने ट्रंप के लिए पूजा और हवन किया गया है। साथ ही ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना कर और महंत स्वामी आनंद गिरी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती ट्रंप के कार्यकाल में पहले के मुकाबले और मजबूत हुई है। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से दोनों देशों के संबंध और बेहतर होंगे, ट्रंप के जीतने से दुनिया में मानवता की जीत होगी।

उनकी जीत पर आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मुहिम आगे बढ़ेगी और भारत भी दुनिया की महाशक्ति बनकर उभरेगा। आपको बता दे, ये पहली बार नहीं है जब ऐसा किया गया है। दरअसल, इससे पहले भी बराक ओबामा के लिए हनुमान मंदिर में हवन किया जा चुका हैं। बराक ओबामा को चुनाव में जीत मिली थी और दूसरी बार भी वो अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।