अमेरिका चुनाव : दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप ने कसी कमर, अपने प्रतिद्वंद्वी पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप

Share on:

वाशिंगटन। इस साल के अंत में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे है। जिसके चलते मंगलवार को वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, उनके डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने बहस में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए ड्रग्स का सेवन किया है। बता दे कि, यह आरोप ट्रंप ने एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान लगाया।

उन्होंने कहा कि, डेमोक्रेटिक प्रमुख सत्र की बहस के दौरान बिडेन के प्रदर्शन में उन्होंने अजीब बदलाव देखा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, शुरुआत में जब कई डेमोक्रेट प्रत्याशी मंच पर थे तब बिडेन का प्रदर्शन बेहद खराब था। लेकिन, बाद में वन-ऑन-वन बहस में उनका प्रदर्शन ठीक था। उन्होंने, उनकी मांग को दोबारा जताते हुए कहा कि, बिडेन को 29 सितंबर को होने वाली पहली पहली तीन राष्ट्रपति बहसों से पहले ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि,
मैं भी अपना ड्रग टेस्ट करवाऊंगा। उन्होंने कहा, हमें ऐसा राष्ट्रपति नहीं चाहिए जो मानसिक रूप से बीमार हो।

वही, भारतीय मूल की सीनेटर और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और 2016 में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रही हिलेरी क्लिंटन ने एक कार्यक्रम के दौरान 60 लाख डॉलर जुटाए। कार्यक्रम के दौरान, दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया।

कार्यक्रम में क्लिंटन ने कहा कि, “मैंने ट्रंप को कभी हंसते हुए नहीं देखा। कभी भी उन्हें अपना मजाक बनाते नहीं देखा। उनमें हास्य बोध नहीं है। आप जानते हैं कि वह लोगों को गिराना पसंद करते हैं न कि उठाना।”