अमेरिका चुनाव LIVE : ट्रंप की करारी हार, बाइडेन 270 के पार, बनेंगे 46वें राष्ट्रपति

Akanksha
Published on:

आखिरकार दो दिनों के बाद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ़ हो गई है. अमेरिका की जनता ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को अमेरका का 46वां राष्ट्रपति बनने की मुहर लगा दी है. बाइडेन ने बहुमत के लिए आवश्यक 270 के आंकड़ें को पार कर 273 इलेक्टोरल वोट हासिल किए. जबकि डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 वोट आए हैं.

The Associated Press ने दावा करते हुए बाइडेन की जीत सुनिश्चित की है. वहीं CNN projects ने भी जो बिडेन की जीत की पुष्टि कर दी है. इन आंकड़ों के साथ ही बाइडेन का वाइट हाउस में कदम रखने का रास्ता भी साफ़ हो गया है. बाइडेन की जीत के साथ ही अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति की तस्वीर भी साफ़ हो गई है. भारत के लिए यह बेहद गर्व और ख़ुशी की बात है कि भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरका की अगली उपराष्ट्रपति बनने जा रही है.अमेरिका की राजनीति के इतिहास में ऐसा पहली बारे होगा जब कोई महिला उपराष्ट्रपति की कुर्सी संभालेंगी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे थे, चुनाव की तस्वीर साफ़ होने से कुछ देर पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था और उन्होंने कहा था कि मैं यह चुनाव जीत चुका हूं. वहीं दूसरी ओर रूझानों को देखते हुए बाइडेन भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने खुद को राष्ट्रपति के रूप में देखते हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि, राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले वे कोरोना को नियंत्रित करने का काम करेंगे.