US Election : बाइडन ने व्हाइट हाउस जाने की तैयारियां की शुरू, AP का दावा- जॉर्जिया में की जीत हासिल

Share on:

वाशिंगटन : अमेरिका में चुनाव के बाद मतगणना का दौर जारी है इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि डेमोक्रेट उम्मीदवार ‘जो बाइडन’ (Joe Biden) अब जीत से कुछ ही कदम दूर रह गए हैं। एसोसिएट प्रेस (AP) ने दावा करते हुए कहा कि बाइडन ने जॉर्जिया में भी जीत हासिल कर ली है, हालांकि अभी बाकी अमेरिकी मीडिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि बाइडन ने जनवरी में व्हाइट हाउस पहुंचने की तैयारी शुरू भी कर दी है। इसके लिए उन्होंने ट्रांज़िशन टीम बनाने के लिए ‘बिल्ड बैक बेटर’ नाम से ट्रांज़िशन वेबसाइट शुरू की है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ट्रंप पासा पलट सकते हैं. चुनाव में अभी तक कोई विजेता नहीं है लेकिन दोनों उम्मीदवारों को भरोसा है कि वे जीतेंगे।

इसी के साथ आपको बता दे कि बाइडन की इस वेबसाइट पर लिखा है, ‘देश जिस तरह के संकट से गुज़र रहा है उनमें महामारी से लेकर आर्थिक मंदी और जलवायु परिवर्तन से लेकर नस्लीय अन्याय जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं। ट्रांज़िशन टीम पूरी तेज़ी के साथ तैयारी करेगी जिससे बाइडन-हैरिस प्रशासन पहले दिन से काम शुरू कर सके।’

जानें क्या कहते है आंकड़े..
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडेन 270 वोटों के जादुई आंकड़े से मात्र 6 कदम की दूरी पर हैं। उधर, उनके प्रतिद्वंदी डोनाल्‍ड ट्रंप 214 वोट पाकर बहुमत से कोसों दूर बने हुए हैं। हालांकि ट्रंप अभी पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि बाइडेन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी ट्रंप अभी राष्‍ट्रपति पद की रेस में बने हुए हैं।