अमेरिका की भारत से अपील, कहा- अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में मजबूत करने पर ध्यान दें।

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत से आग्रह करते हुए कहा कि,”भारत कारोबारी सुगमता के बावजूद बाजार पहुंच के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रहा है।” अमेरिका का कहना है कि भारत को अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में मजबूत स्थिति बनाना चाहिए। दरअसल अमेरिका के अंतराष्ट्रीय व्यापार के उप वाणिज्य मंत्री जोसेफ सेमसर ने कहा कि,”कोरोना वायरस महामारी के चलते संघर्षशील अर्थव्यवस्थाओं के बीच आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ेगी।” उन्होंने कहा कि,” भारत ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के साथ एक कार्यक्रम शुरू किया है, जो आत्मनिर्भरता की धारणा पर सवालिया निशान लगाता है।”

जोसेफ सेमसर ने अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के द्वारा आयोजित सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा मानना है कि एकाकी नीतियों के कारण व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं के बीच आदान-प्रदान में कमी हो सकती है। उनका कहना है कि इसलिए भारत सरकार से हमारी अपील है कि ऐसा माहौल बनाने में ध्यान केंद्रित करें, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की मजबूत करे।’ जोसेफ सेमसर ने महिंद्रा ग्रुप के उप प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीएफओ अनीश शाह के एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि,”भारत ने कारोबारी सुगमता सूचकांक में सुधार किया है, लेकिन बाजार पहुंच के मोर्चे पर चुनौतियां बरकरार हैं। डाटा स्थानीयकरण, बौद्धिक संपदा अधिकार, उच्च शुल्क, नकल सुरक्षा, मूल्य नियंत्रण और बीमा जैसे क्षेत्रों में एफटीआई प्रतिबंध जैसे कई मुद्दे हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि,” ये ऐसी चुनौतियां हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए भारत और अमेरिका को मिलकर काम करना होगा।”