अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर ट्रोल हुई Urvashi Rautela, यूजर्स ने कह दी ऐसी बातें

Pinal Patidar
Published on:
Urvashi Rautela

Urvashi Rautela: बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। उर्वशी ने दुनियाभर में अपनी बोल्डनेस से खास पहचान बना ली है।

https://www.instagram.com/p/CUE0ut0Au7U/

उनकी हॉट वीडियो इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा देती हैं। हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में वो एक खास तरह के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस वीडियो की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि कुछ लोग उनकी तारीफें भी कर रहे हैं। वहीं वीडियो में वह खास आउटफिट में फोटोशूट के लिए पोज दे रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CUFALdogzRr/

इस वीडियो में उर्वशी सिल्वर कलर के शिमरी आउटफिट में नजर आ रही हैं। ड्रेस में स्लीव्स की जगह पंख लगे हुए हैं। उन्होंने रॉयल ज्वैलरीज भी पहनी हुई है और आंखों पर गहरा काजल लगाया हुआ है। इन दोनों वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अलग-अलग मोटिवेशनल कोट लिखे हैं। उन्होंने एक क्लोथिंग ब्रांड को भी टैग किया है, जो इस तरह के आउटफिट बनाता है।

Urvashi Rautela

इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- ‘क्या आप ऑबसेस्ड रह सकते हैं। इस वीडियो के कमेंट्स पर नजर डालें तो कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ने जमकर मजाक बनाया है। एक यूजर ने इसे ‘रावण की ड्रेस कह दिया’ तो वहीं दूसरे ने उन्हें ‘पक्षीराज’ कहा है। वहीं एक अन्य यूजन ने इसे कौवा बोला दिया है। उर्वशी की इस ड्रेस में लगे स्लीव की जगह पंख को देखते हुए एक यूजर ने उन्हें ‘पक्षीराज’ कहा है।