मंदसौर में उर्जस एप का होगा प्रचार, शिकायत के समाधान में होगी आसानी

Akanksha
Published on:

मंदसौर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कंपनी की टोल फ्री नंबर सेवा 1912 और ऊर्जस एप का प्रचार किया जाएगा। प्रत्येक गांव के पांच लोगों को बिजली मित्र के रुप में इस कार्य के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को बिजली सेवाओं व शिकायतों के समाधान में आसानी हो। यह निर्णय सोमवार दोपहर मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, देवीलाल धाकड़ , हरदीप सिंह डंग, मप्रपक्षेविविकं के एमडी विकास नरवाल, कलेक्टर मनोज पुष्प, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे , अधीक्षंण अभियंता, मनोज शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने टोल फ्री सेवा 1912 के प्रचार पर जोर दिया, साथ ही गांवों में बिजली मित्र बनाने, शहरों में बगीचों के पास तार की जगह केबल लगाने, भैंसोला में भवनों पास से लाइन दूर हटाने, कोविड राहत योजना और शासन की ओर से देय सब्सिडी की जानकारी गांवों और कस्बों के उपभोक्ताओं को देने के सुझाव दिए। गांधी सागर के विश्रामगृह की मरम्मत करने और मंदसौर में बिजली कंपनी का नया भवन बनाने, आउटसोर्स कर्मचारियों की आईटीआई से ट्रेनिंग कराने ,भानपुरा में टूटे हुए पोल को बदलने की बात कही गई । एमडी नरवाल ने सांसद और विधायकों को जानकारी दी कि राज्य शासन घरेलू उपभोक्ता को कोविड राहत और अन्य सब्सिडी बड़ी संख्या में दे रही हैं। इससे जिलें में लगभग दो लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा से भी विकास नरवाल ने मंदसौर प्रवास के दौरान चर्चा की। नरवाल ने कार्यपालन यंत्रियों की बैठक ली व उपभोक्ताओं की संतुष्टि और सुधारने पर जोर दिया।