Urfi Javed: उर्फी जावेद ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, बिना टॉप की नेट वाली ड्रेस पहन निकली सड़क पर सरेआम, वीडियो वायरल

Simran Vaidya
Published on:

Urfi Javed Video Viral: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लाइमलाइट गर्ल यानी की वन एंड ओनली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) जैसा की आए दिन अपने अतरंगी और बेतुके फैशन ड्रेसेस के चले नेटिजन्स और मीडिया के निशाने पर हमेशा बनी रहती हैं। कोई एक दो परसेंट लोग ही होंगे जो शायद उर्फी जावेद को न जानता हो। क्योंकि उर्फी आए दिन कुछ न कुछ अलग हटके ड्रेस के चलते या फिर बोल्ड अंदाज के चलते मीडिया की सुर्ख़ियों में छाई रहने वाली संसेशन गर्ल उर्फी ने इस बार फिर कुछ ऐसा कर दिया हैं। जिसके कारण उन्हें सबकी सुनने को मिल रही हैं। वहीं उनके फैंस उनकी दिलचस्प अदा के चलते उनके कायल हो रहे हैं।

आपको बताएंगे की अतरंगी फैशन सेंस की दमदार दावेदार उर्फी जावेद ने ऐसा कर दिया हैं, आइए जानते हैं फिर की आखिर क्यों उर्फी मीडिया में छाई हुई हैं तो सुनिए Urfi Javed एक बार फिर सरेआम टॉपलेस होकर बेधड़क कैमरे के समक्ष आ गई। उर्फी ने अपने हॉट ग्लैमरस और अतरंगी फैशन का इस बार ऐसी मिसाल प्रस्तुत की है, जिसे देख कर किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा। साथ ही वो दांतों तले अपनी उँगलियाँ दबाने पर विवश हो जाएगा। जी हां…कल शामको इवनिंग में उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) अपनी ब्लू कलर की जाली वाली ड्रेस पहन मुंबई की सड़कों पर घूमने निकली, जिसमें उन्होंने ना तो कोई टॉप पहना था और ना ही ब्रालेट। उर्फी का ये नया अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बिना टॉप पहने सड़कों पर निकली उर्फी!

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस उर्फी जावेद के इस लेटेस्ट अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पेज वूमप्ला पर साझा कर दिया गया है। जहां एक्ट्रेस बिना टॉप और ब्रा के केवल जाली वाली ड्रेस में बवाल मचाती हुई दिख रही हैं। वहीं उर्फी (urfi Javed age) की नई पारदर्शी जाली वाली ऑउटफिट में उनके निजी अंगों को उन्होंने महज चमकीले सितारों की सहायता से कवर कर रखा हैं। साथ ही उर्फी ने अपने शरीर के लोएस्ट पार्ट को हाइड करने के लिए ब्लू शॉर्ट्स की मदद ली है। उर्फी की जाली वाली ड्रेस पर बाजू और नीचे की ओर जगमगाते हुए सितारों से स्टाइल किया गया है।

झुमका गिरा…मुंबई की रोड़ पर!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed Father) अपने इस वायरल वीडियो में मीडिया रिपोर्टर के लिए कई सारे पोज भी दे रही थीं, कि तभी उनके ईयर का एक ईयरिंग रोड पर जाकर गिर जाता है, और फिर उर्फी झुककर कान की बाली को उठाती हुई दिख रही हैं। उर्फी (Urfi Javed Net Worth) ने अपना लेटेस्ट स्टाइल बालों को मिडिल पार्टिशन करके ओपन छोड़ कर कम्पलीट किया है। उर्फी का एक बार फिर से नया अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। साथ ही नेटिजन्स उर्फी का बोल्ड ड्रेस हजम नहीं कर पा रहे हैं और खुलकर भद्दे कमेंट्स भी पास कर रहे हैं। जिसके साथ एक यूजर ने लिखा- बहुत ओवरएक्टिंग करती है, तो दूसरे ने लिखा- धन्यवाद कि केवल झुमका ही गिरा है। जहां दूसरे अन्य यूजर ने लिखा- अरे उर्फी जी कुछ तो अच्छा पहन लो…