Urfi Javed: अतरंगी फैशन क्वीन का फूटा पैपराजी पर गुस्सा, सरेआम कैमरे के सामने कही ये बात – मेरे जाने के बाद इसे पकड़कर…

Simran Vaidya
Published on:

‘Urfi Javed Angry on Paparazzi: बॉलीवुड संसेशन गर्ल उर्फ अतरंगी फैशन की क्वीन एक्ट्रेस उर्फी जावेद रोजाना अपने बेतुके अंदाज से लाइमलाइट का पार्ट बनी हुई रहती हैं। जहां उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसा चांस नहीं छोड़तीं जब वह अति आत्मविश्वास के साथ साथ अपना अजीबोगरीब और बेतुके ड्रेसिंग सेंस का दिखावा ना करें। लेकिन अभी रिसेंटली उर्फी अपने आउटफिट को लेकर थोड़ी सी नाराज और गुस्से से लाल नजर आई। जहां पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस उर्फी जावेद बेज रंग का छोटा टॉप और वन पीस के साथ चुनरी पहने निकली थी, लेकिन वह अपने इस ड्रेस से कुछ प्रसन्न नहीं थी।

उर्फी को नहीं रास आई अपनी ही आउटफिट!

आपको बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) का अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां उर्फी वीडियो में बेज कलर का टॉप और स्कर्ट पहने दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्होंने हरे रंग का एक ओर दुपट्टे जैसा हैंडल कर रखा है। साथ ही उन्होंने अपने हेयर को सीधा करके अपने हेयर्स को ओपन रखा है। जहां वीडियो में उर्फी (Urfi New Look) कैमरे के सामने यह कहती हुई दिखती हैं कि उनकी यह आउटफिट फट गई तो वह तत्काल इसे डिजाइन करके लाई हैं लेकिन यह उनके अंदाज जैसा नहीं है।

उर्फी का मीडिया पर फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) एक वीडियो में यह कहती दिखती हैं कि ये वे वजह धक्का देता है। यहां ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। जहां धक्का मुक्की की। मैं यहां खड़ी हूं। शांति से बात कर रही हूं। तुम लोग मेरे यहां से जाने के बाद इसको पकड़कर धोना। उर्फी जावेद (Urfi Javed Tv Shows) यह सब एक मीडियाकर्मी से कह रही हैं। उर्फी का नए स्टाइल के साथ नए लुक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, अपने अतरंगी और बेतुके अंदाज को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल भी होती हैं लेकिन फिर भी प्रत्येक बार बोल्डनेस के साथ वह पैपराजी के समक्ष आती हैं।