Urfi Javed ने Ranbir Kapoor को लेकर कहे ये भड़कीले शब्द, अब एक्ट्रेस ने वायरल कमेंट पर पेश की अपनी सफाई

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन उर्फ उर्फी जावेद आए दिन कभी अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस तो कभी अपने किसी स्टेटमेंट की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। वैसे तो उर्फी एक टीवी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका ‘टिकट टू फेम’ उनका बेहद ही अजीब और अतरंगी फैशन सेंस हैं उनके कपड़े। कुछ समय पहले, मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के रेडियो शो में उनके कजिन और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आए थे जहां उन्होंने उर्फी के फैशन सेंस को ‘घटिया टेस्ट’ बताया। वहीं उर्फी जावेद ने उसपर रिएक्ट करते हुए ये बड़ा स्टेटमेंट दे दिया और कहा- भाड़ में जाए रणबीर… उर्फी का यह स्टेटमेंट इतना ज्यादा वायरल हो गया कि अब एक्ट्रेस को इसी पर अपनी सफाई जारी करनी पड़ी है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके ‘कहने का मतलब क्या था’…

Urfi Javed ने Ranbir Kapoor से कहा- भाड़ में जाओ!

urfi javed

उर्फी जावेद ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) के साथ हुए अपने इंटरव्यू में रणबीर कपूर के उनके फैशन सेंस पर ‘बैड टेस्ट’ वाले कमेंट पर रिएक्ट किया है. एकरेस ने कहा कि रणबीर के इस कमेंट ने उन्हें अपसेट किया लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है; उन्होंने आगे कहा- भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की है, अब तो क्या है… रणबीर किआइ क्या औकात है!’

Also Read – प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अब एक्ट्रेस ने वायरल कमेंट पर दिया स्पष्टीकरण

पहले Urfi Javed ने Ranbir Kapoor को कहा भाड़ में जाओ, फिर दी सफाई -  Stackumbrella.in

हाली ही में उर्फी के इंटरव्यू का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब इसपर एक्ट्रेस को भी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना पड़ गया हैं। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Uorfi Javed Instagram) पेज पर एक स्टोरी साझा करके लिखा है- ‘मैंने ये कभी नहीं कहा! मैं केवल मजाक कर रही थी कि रणबीर भाड़ में जाए, करीना ने प्रशंसा कर दी अब! मैं सार्कैस्टिक हो रही थी, मजाक कर रही थी। रणबीर ने जो कहा, वो उनका दृष्टिकोण है, मुझे उनके कमेंट में कुछ भी गलत नहीं लगा। मैंने रणबीर को वास्तव में भाड़ में जाने को नहीं बोला था।

पहले Urfi Javed ने Ranbir Kapoor को कहा भाड़ में जाओ, फिर दी सफाई -  Stackumbrella.in

इसी के साथ आगे एक्ट्रेस ने स्टोरी पर ही अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो केवल मजाक कर रही थीं और रणबीर को उन्होंने ‘गो टू हेल’ नहीं ‘भाड़ में जाओ’ बोला; उनके अनुसार दोनों मतलब अलग होते हैं। उर्फी ने यह तक माना कि उनका इस तरह का ‘मजाक’ और उनका ‘नंगापन’ उन्हें एक दिन अवश्य ही पिटवाएगा।

Urfi Javed on Ranbir Kapoor: 'भाड़ में जाए, तेरी औकात क्या है' रणबीर कपूर पर  भड़की उर्फी ने सरे आम बोल दी इतनी बड़ी बात - go to hell what is your

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार रणबीर कपूर पहले एक्टर नहीं हैं जिन्होंने उर्फी जावेद के फैशन सेंस को बकवास बताया हो। इससे पहले भी कई सितारे उर्फी जावेद के फैशन सेंस की जमकर आलोचना कर चुके हैं। इस सूची में चाहत खन्ना, कश्मीरा शाह, सुनील पॉल तक कई नामी हस्तियां शामिल हैं। जिन्होंने उर्फी जावेद की क्लास लेने की कसर ना छोड़ी हो। सेलिब्रिटी के आलावा भी उर्फी को कई लोग आए दिन ट्रोल करते रहते हैं। कभी उर्फी के अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी अपने बेबाक अंदाज से दिए गए जवाबों से लाइमलाइट में आ जाती हैं। इसी के साथ इनके ये बेबाक अंदाज पैपराजी में बखूबी कैद हो जाती हैं।