शहर के बेहतर यातायात प्रबंधन के लिये विश्व स्तरीय एजेंसी के माध्यम से कराएँगे प्रोजेक्ट तैयार

Shivani Rathore
Published on:

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के विकास की समीक्षा बैठक 

इंदौर के मास्टर प्लान, हुकुमचंद मिल, मेट्रो परियोजना, यातायात प्रबंधन के संबंध में चर्चा

इंदौर दिनांक 15 मार्च 2024। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के विकास के संबंध में भोपाल में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मान. जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मैन्दोला, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा, निगम प्रशासन, इंदौर विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, मेट्रो परियोजना, रेल परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर शहर के विकास को दृष्टिगत रखते हुए, महापौर जी के आग्रह पर नगरीय प्रशासन मंत्री मान. श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के विकास के संबंध में भोपाल में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में निगम प्रशासन, इंदौर विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, मेट्रो परियोजना, रेल परियोजना से संबंधित विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। महापौर श्री भार्गव द्वारा शहर के मास्टर प्लान पर सुझाव देते हुए, कम्पाउडिंग नियम को लागू करने के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मेट्रो परियोजना पर भी सुझाव दिये गये। महापौर श्री भार्गव द्वारा हुकुमचंद मिल के संबंध में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियो से चर्चा कर कार्य को दु्रतगति से निपटाने के संबंध में निर्देशित किया गया। महापौर श्री भार्गव द्वारा मान. नगरीय प्रशासन मंत्री जी शहर विकास के कार्यो को गति प्रदान करने के संबंधित अधिकारियो को लंबित प्रकरण का निराकरण करने के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में महापौर श्री भार्गव द्वारा इंदौर शहर के यातायात प्रबंधन को लेकर नगरीय प्रशान मंत्री जी से चर्चा की गई, इस पर नगरीय प्रशासन मत्रंी जी द्वारा महापौर श्री भार्गव को शहर के यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर मान. मंत्री जी द्वारा विश्व स्तरीय एजेंसी के माध्यम से यातायात का प्लान बनावाने के संबंध में संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही इंदौर के नगरीय क्षेत्र के विकास के लिये राज्य स्तर से पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिये भी मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया। इसके साथ ही नगरीय प्रशासन के द्वारा मिलने वाले विशेष सहायता राशि में से बड़ी राशि शहर विकास कार्य के रूप में इंदौर को अनुदान के रूप में देने के लिये भी चर्चा की गई। साथ ही इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शहर में प्रचलित विभिन्न प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिये भी विशेष अनुदान देने पर चर्चा की गई।