UPSC NDA NA 2019 : परिणाम घोषित, यहां करें चेक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : UPSC NDA NA 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नेशनल डिफेंस एकडेमी (NDA) और नेवल एकडेमी (NA) के परिक्षा परिणामों को जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल रहे थे, वे अपना अपरीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. बता दें कि इस परिक्षा में 662 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.

इस तरह से चेक करें अपना अपरीक्षा परिणाम

– सबसे पहले आपको अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें

– अब होम पेज खुलते ही ‘NATIONAL DEFENCE ACADEMY AND NAVAL ACADEMY EXAMINATION (II), 2019DECLARATION OF FINAL RESULTS’ टैब पर जाए.

– जरूरी जानकारी दर्ज करें.

– आपके सामने अब पीडीएफ फाइल होगी.

– पीडीफ फाइल को ओपन कर रोल नंबर दर्ज करें.

– आपका परीक्षा परिणाम अब आपके सामने होगा.