26 जनवरी की परेड में PM के साथ होगी यूपी की बेटी दिव्यांगी

Rishabh
Published on:

गोरखपुर: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड जो कि दिल्ली के राजपथ में होने जा रही है। इस बार की परेड में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की बेटी दिव्यांगी त्रिपाठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर देखेगी। दरअसल दिव्यांगी ने इस वर्ष की सीबीएसई 12वीं में बायोलॉजी संवर्ग से आल इंडिया में सेकंड रैंक हासिल की है और यूपी का नाम रोशन किया है। दिव्यांगी की इसी उपलब्धि को हासिल करने पर उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड को देखने का मौका देश के प्रधानमंत्री के साथ मिला है, जो कि काफी गर्व और सम्मान की बात है।

दिवायंगी यूपी के आल इंडिया रैंक में सेकंड आने के बाद केंद्र सरकार की ओर से अपने निवास स्थान इंदिरा नगर शिवपुरी कॉलोनी परेड का आमंत्रण पत्र 13 जनवरी को मिल गया है। साथ ही इस आमंत्रण के मिलने के तुरंत बाद ही दिव्यांगी के घर पर उसके रिश्तेदार इस बात की ख़ुशी में मिठाई बांटकर इसका जश्न मना रहे है।

कौन है दिव्यांगी त्रिपाठी
उत्तरप्रदेश की रहने वाली दिव्यांगी जिनके पिता उमेश नाथ त्रिपाठी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री के प्रोफेसर और उनकी मां ऊषा त्रिपाठी गृहिणी हैं। इतना ही नही दिव्यांगी के दादा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद एवं नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रो. दयानाथ त्रिपाठी हैं। इस बार कक्षा 12वीं में दिव्यांगी ने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर देशभर में दूसरा स्थान हासिल क्र उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है। दिव्यांगी को हिंदी, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 और इंग्लिश व फिजिक्स में 99-99 अंक मिले है और दिव्यांगी को दसवीं कक्षा में भी 98.2 फीसदी अंक मिले थे.

परेड के लिए 50 छात्रों को दिया आमंत्रण
इस बार की गणतंत्र दिवस की परेड में देश के 50 छात्र आमंत्रित किये गए है, जिनमे से दिवायंगी भी इस परेड में विशेष अतिथि के रूप में अन्य छात्रों के साथ राजपथ से प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठ कर परेड देखेंगे। बता दे की ये सभी छात्र देश के अलग अलग स्कूल बोर्ड से टॉप रैंक हासिल करने वाले है।इस परेड के लिए अन्य छात्रों के साथ दिव्यांगी को भी 25 जनवरी को नई दिल्ली के रिपोर्ट करना है जहां वे दिनांक 25 से 27 तक रहेंगी। दिव्यांगी के साथ उसके पिता प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी और मां ऊषा त्रिपाठी भी दिल्ली जाएंगी।