ताजमहल में शिवपूजा करने पर मचा बवाल, तीन महिला गिरफ्तार

Ayushi
Published on:
tajmahal

महाशिवरात्रि के इस खास मौके पर हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने आज ताज महल के परिसर में शिव पूजा की। जिसके बाद ताजमहल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों ने उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेने के बाद उन्होंने इन सभी को यूपी पुलिस को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर ताज गंज थाने पहुंची जिसके बाद महासभा के कार्यकर्ताओं ने मीना दिवाकर को छुड़ाने के लिए थाने का घेराव किया। जानकारी के अनुसार, मीना दिवाकर अपने दो कार्यकर्ताओं के साथ ताजमहल के अंदर दाखिल हुईं और डायना बेंच पर बैठकर शिव पूजा करने लगीं।

जिसके बाद जैसे ही इसकी सूचना सीआईएसएफ को लगी तो उन्होंने सभी को हिरासत में ले लिया। वही इस सूचना पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता ताजगंज थाने पहुंच गए और मीना दिवाकर को छोड़ने की मांग करने लगे।