मप्र विधानसभा में नर्मदा नदी में सीवेज को लेकर हंगामा, विपक्ष ने जल जीवन मिशन पर उठाए सवाल, कहा- करोड़ों की गड़बड़ी हुई

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यानी बुधवार को बजट सत्र का छटवां दिन है। आज सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार को जल जीवन मिशन के कामों में घेरने का प्रयास किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा किजल जीवन मिशन के कामों में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है।

उमंग सिंघार को जवाब देते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, सभी कामों को पलीता न लगाएं। कोई स्पेसिफिक काम हो तो बताएं। बता दें कि जल जीवन मिशन के कामों में हुई गड़बड़ी या लूटपाट की मांग स्वीकार न होने पर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। आज विधानसभा में 14 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है।

इसके साथ ही आज सदन में नर्मदा नदी में सीवेज को लेकर हंगामा हुआ। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि मुख्यमंत्री ने आज सुबह कहा है नर्मदा को सभी मां का दर्जा देते हैं। वहां सीवेज का पानी मिलने से रोकना है। मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि वह कोशिश करेंगे कि 2 साल के अंदर ऐसे निकायों का गंदा पानी नगरीय क्षेत्र में मिलने से रोक देंगे। इसके जबाब में विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि हां, नर्मदा बीजेपी की मानस बेटी है।

इसके बाद से ही बीजेपी पक्ष के मंत्री और विधायक भड़क गए और विधायक लखन घनघोरिया से माफी मांगने को कहा गया। बता दें कि बीतें कल विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हरदा ब्लास्ट, किसान मुद्दा, महिला सुरक्षा और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने पर हंगामा और सरकार का विरोध किया।