IPL फाइनल में बवाल, महिला और पुलिस वाले के बीच जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published on:

GT vs CSK, IPL 2023 Final: 28 मई रविवार को आईपीएल के 16 सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई वह गुजरात के बीच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन ट्रॉस होने से पहले ही तेज बारिश होने लगी, हालांकि बारिश रुकने का इंतजार भी किया गया लेकिन समय ज्यादा होने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और अब फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे एक बार फिर खेला जाएगा।

बता दें कि इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। लेकिन मैच ना होने की वजह से लोगों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली। लेकिन इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और पुलिस वाले के बीच में जमकर वाद विवाद हो रहा है।

इतना ही नहीं विवाद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि महिला पुलिस वाले को धक्का देकर गिरा देती है, हालांकि पुलिस वाले की क्या गलती थी इस बात की तो जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला द्वारा पुलिस वाले को गिरा देने के बाद पुलिस वाला सीधा उठकर वहां से चला जाता है।