संसद में सुरक्षा चूक को लेकर हंगामा जारी, कुल 46 सांसद सस्पेंड, विपक्षी नेताओं ने कहा- तानाशाही शिखर पर

Meghraj
Published on:

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में सुरक्षा को लेकर हंगामा जारी है। जिसके चलते दोनों सदनों में कई सांसदों को निलंबन कर दिया गया है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज यानी 18 दिसंबर को 11वां दिन है। लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर लगातार चौथे दिन भी हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के 31 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है।

कांग्रेस ने स्पीकर की इस कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है। सुरक्षा चूक को लेकर हंगामा करने वाले 33 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने सस्पेंड कर दिया है। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, डीएमके के 9, तृणमूल कांग्रेस के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं। आपको बता दे कि संसद की सुरक्षा के मामले में हंगामा करने पर स्पीकर ने शुक्रवार को लोकसभा के 13 सांसदों को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।

इस मसले को लेकर विपक्ष के सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया। इसके साथ वह गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बयान की मांग कर रहे थे। स्पीकर ओम बिरला ने उनसे कई बार शांति कायम रखने का आग्रह किया लेकिन सदन में हंगामा होता रहा। अब तक कुल 46 लोकसभा सांसद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित हो चुके हैं। जबकि हंगामे के आरोप में राज्यसभा का एक विपक्षी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन भी सस्पेंड चल रहा है।