UP: Yogi ने लगाया Work From Home व्यवस्था पर ब्रेक

Raj
Published on:
yogi

लखनऊ। यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था (Work From Home) पर ब्रेेक लगा दिया है। अर्थात अब शासकीय और अशासकीय कार्यालयों के सभी कर्मचारियों को घर से नहीं बल्कि कार्यालयों में ही आकर अपना कामकाज करना होगा। हालांकि योगी सरकार (Yogi Government) ने गर्भवती महिलाओं के साथ ही दिव्यांग कर्मचारियों को छूट देने का ऐलान किया है।बता दें कि विभिन्न राज्यों के साथ ही यूपी में भी कोरोना के चलते कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने के लिए कहा गया था लेकिन सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।

ALSO READ: उड़ान भरने को तैयार MP, जनता से सुझाव ले रही शिवराज सरकार

सरकार ने निर्देश दिए है कि कर्मचारियों व अधिकारियों को पहले ही तरह ही कार्यालयों में आकर निर्धारित समयानुसार ही कार्य करना होगा।  राज्य के मुख्य सचिव  दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कोरोना के मरीजों संबंधी आंकड़ों को भी जारी किया है। बुधवार को जानकारी देते हुए सरकार की ओर से बताया गया है कि कार्यालयों में फिलहाल कर्मचारियों का मौजूदगी 50 प्रतिशत ही रहेगी क्योंकि सरकार ने यह कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में समूह ख, ग और घ के कर्मचारियों की उपस्थिति पचास प्रतिशत रहने संबंधी 13 जनवरी के आदेश को अभी यथावत रखा गया है इसलिए इस आदेश का परिपालन किया जाएगा, बावजूद इसके अन्य समूह कर्मचारियों को यह कहा गया है कि वे अब घर से कार्यालयीन कार्य  न करते हुए अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही कार्यालय पहुंचकर काम करें।  निर्देश में यह बताया गया है कि दिव्यांग व गर्भवती महिला कर्मचारियों के लिए वर्क फ्राम होम व्यवस्था ही रखी गई है लेकिन इस संबंध में भी जल्द ही नये आदेश जारी करने के संकेत भी सरकार ने दिए है।

ALSO READ: IIM Indore ने AMBA और BGA एक्सीलेंस अवार्ड्स में रजत प्राप्त किया

कोरोना के कारण बढ़ा क्रेज

बता दें कि वर्क फ्रॉम होम का क्रेज वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बहुत अधिक बढ़ गया है। कोरोना के कारण लोग अपने धरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो जाते है लेकिन  इससे आर्थिक गतिविधियां या कार्यालयीन कार्य प्रभावित न हो इसलिए वर्क फ्रॉम होम को अपनाने का चलन बहुत अधिक हो गया।  आज हालत यह है कि लाखों लोग अभी भी वर्क फ्रॉम होम को ही प्राथमिकता दे रहे है। इस कार्य को करने के लिए एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती हे ताकि कार्यों को घर पर ही रहकर किया जा सके।