नई दिल्ली: सोमवार को बुलंदशहर में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का कहना है कि कुछ शोहदे अपनी बाइक से सुदीक्षा की बाइक के आगे-पीछे घूम-घूमकर उससे छेड़खानी कर रहे थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ जिसमें सुदीक्षा की मौत हो गई।
सुदीक्षा भाटी जोकि 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप लेकर 4 साल के लिए अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज की छात्रा थी। इसके अलावा सुदीक्षा गांव और देश की अन्य लड़कियों को भी शिक्षित करना चाहती थी। बता दे कि सुदीक्षा के पिता जिनेन्द्र भाटी दादरी में चाय की दुकान चलते है। सुदीक्षा छुट्टियों में घर आई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ने कई बार सुदीक्षा की हिम्मत तोड़ी, लेकिन होनहार लड़की का जज्बा बरकरार रहा। यही वजह थी कि सुदीक्षा ने अपनी प्रतिभा के बल 24 अन्य भारतीय छात्रों के साथ स्कॉलर शिप हासिल की थी।
परिवारजनों का कहना है कि कुछ बाइक सवार युवकों ने सुदीक्षा के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की और उसी दौरान दोनों बाइक की टक्कर में उनकी मौत हो गई। वही सुदीक्षा भाटी के साथ जा रहे उनके चाचा सतेंद्र भाटी ने कहा कि ‘बुलेट सवार कुछ युवकों ने काफ़ी देर तक उनका पीछा किया और बाद में आगे बढ़कर अचानक ब्रेक लगा दिये।’ उन्होंने बताया कि “सुदीक्षा स्कूल से कुछ कागज़ लेने थे। मेरे साथ बाइक पर वो पीछे बैठी थी। दादरी के बाद से ही कुछ लड़के हमारे पीछे लग गये। इधर-उधर की बातें भी कर रहे थे, परेशान कर रहे थे. पर हम चुपचाप चले आ रहे थे।” उन्होंने कहा कि “औरंगाबाद के क़रीब आगे बढ़कर बुलेट वाले लड़के ने अचानक ब्रेक लगा दिये। हमारी बाइक की स्पीड काफ़ी कम थी लेकिन अचानक ब्रेक लगने से हमारी बाइक बुलेट से टकरा गई और बेटी नीचे गिर गई।” सतेंद्र भाटी के मुताबिक, सुदीक्षा भाटी के सिर में चोट आई थी और अस्पताल पहुँचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।
हालांकि अभी तक पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट नहीं आयी है। वही पुलिस का कहना है की ‘सुदीक्षा अपने नाबालिग भाई के साथ बाइक से जा रही थी और आमने-सामने की टक्कर से हुई दुर्घटना में सुदीक्षा की मौत हुई।’ वही बुलंदशहर के डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि “आरंभिक जाँच में जो बात सामने आयी है वो यह है कि बाइक सुदीक्षा भाटी का भाई चला रहा था। चाचा के बाइक चलाने की बात ठीक नहीं है। छेड़छाड़ की बात अभी तक सामने नहीं आयी है लेकिन मामले की पूरी जाँच की जा रही है, जल्द ही सही तथ्य सामने आ जाएंगे।”