उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां जहरीली शराब पीने से करीब सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है. गंभीर मरीजों का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है.
वहीं सीएम योगी ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों पर तत्काल एनएसए की कार्रवाई की जाए. घटनास्थल पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम रंजीत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी और वन अधिकारी भी पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी. मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं. मौके पर अफसर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.