नई दिल्ली। देश में चारों और चुनावों को लेकर हलचल जारी है। जिसके चलते सोमवार को बीजेपी ने उत्तरप्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए अपने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी सूचि में कई बड़े नामों को जगह मिली है। बीजेपी की इस लिस्ट में तीन नाम बड़े नाम भी शामिल है। बता दे कि, बीजेपी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह को भी उम्मीदवार बनाया। लिस्ट में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल का भी शामिल है। साथ ही बीजेपी ने उत्तराखंड की एक सीट के लिए लिए नरेश बंसल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटें 25 नवंबर को खाली हो रही हैं। जिसके चलते बीजेपी ने सूची में नीरज शेखर, हरदीप सिंह पुरी, बृजलाल, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया है। बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर फैसला लिया गया है। सोमवार की इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा समिति ने सदस्य शामिल थे।