UP: लखीमपुर हिंसा में तेज हुआ सियासी घमासान, अब तक आठ लोगों की मौत!

Mohit
Published on:

लखीमपुर खीरी में लगातार बढ़ती हिंसा के चलते तनाव भी बढ़ता जा रहा है. एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि “इस मामले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर रात्रि प्रवास के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और लखनऊ लौट गये हैं. सीएम खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि तिकुनिया में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया। यहां कई जिलों की फोर्स भी बुलाई गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने लखीमपुर खीरी में अग्रिम आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है.

दूसरी ओऱ, इस मामले को लेकर सियासी घमासान भी छिड़ चूका है. विपक्षी दलों और भारतीय किसान यूनियन ने घटना के लिए बीजेपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर जानबूझ कर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है. किसान नेता राकेश टिकैत भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को लखीमपुर का दौरा करेंगी और पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगी.